दीघा के जगन्नाथ मंदिर में दान बक्सों की संख्या बढ़ायी जायेगी

पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर अब आस्था का नया केंद्र बन चुका है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है.

By SANDIP TIWARI | May 16, 2025 11:11 PM
feature

कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर अब आस्था का नया केंद्र बन चुका है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमिटी के मुताबिक, 13 मई को जब साप्ताहिक रूप से प्रणामी बॉक्स खोले गये तो पाया गया कि कुल राशि नौ लाख से पार पहुंच गयी है. इस दौरान दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक बैंक अधिकारियों, प्रशासनिक प्रतिनिधियों, ट्रस्ट के सदस्यों और स्वयंसेवकों की मौजूदगी में पैसे गिने गये. ट्रस्ट के सदस्य एवं इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि अधिकांश नोट 10 और 20 रुपये के हैं. दानदाताओं के उत्साह को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 10 और नये स्टेनलेस स्टील के दान पात्र बनवाने का फैसला किया है, ताकि हर कोने से भक्त आसानी से दान कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version