हावड़ा में कोरोना का बढ़ता खतरा, प्रशासन को सरकारी निर्देश का इंतजार

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी बीच राज्य में एक 43 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है, जो हावड़ा के गोलाबाड़ी इलाके की रहने वाली थी

By SUBODH KUMAR SINGH | June 6, 2025 1:13 AM
feature

कोविड से बचाव को अब तक नहीं किये कोई विशेष एहतियाती उपाय संवाददाता, हावड़ा पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी बीच राज्य में एक 43 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है, जो हावड़ा के गोलाबाड़ी इलाके की रहने वाली थी. संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि के बावजूद हावड़ा का स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अभी तक कोई ठोस दिशा-निर्देश जारी नहीं कर पाये हैं. यह स्थिति तब और भी चिंताजनक हो जाती है जब हावड़ा पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है. यहां हावड़ा स्टेशन सहित तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन (सांतरागाछी और शालीमार) हैं, जहां लाखों यात्री रोजाना आते-जाते हैं. इसके अलावा, शहर के बीचो-बीच स्थित मंगलाहाट में भी हजारों खरीदारों की भीड़ उमड़ती है, जिनमें दूसरे राज्यों से आने वाले लोग भी शामिल होते हैं. बावजूद इसके कोरोना से बचाव के लिए कोई विशेष एहतियाती उपाय अब तक तय नहीं किये गये हैं. विपक्ष का हमला : इस स्थिति पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निगम और स्वास्थ्य विभाग के पास किसी भी बीमारी से निपटने के लिए कुछ भी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग खुद अस्वस्थ है और निगम का काम पिछले छह वर्षों से भगवान भरोसे चल रहा है. डेंगू की चिंता, कोरोना पर चुप्पी जिला स्वास्थ्य विभाग और निगम इस समय डेंगू की रोकथाम में व्यस्त दिख रहे हैं, लेकिन कोरोना को लेकर दोनों विभागों ने चुप्पी साध रखी है. अब तक एक भी जागरूकता रैली का आयोजन नहीं हुआ है. इस बारे में पूछे जाने पर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किसलय दत्ता ने बताया कि उन्हें अभी तक स्वास्थ्य विभाग से कोरोना से संबंधित कोई गाइडलाइन नहीं मिली है. गाइडलाइन मिलने पर निश्चित रूप से इस पर काम किया जायेगा. वहीं, हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती का कहना है कि सरकारी निर्देश अभी तक नहीं मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोग कोरोना के बारे में पहले से जानते हैं और उन्हें मास्क पहनने व सैनिटाइजर का उपयोग करने जैसे एहतियाती उपाय खुद बरतने चाहिए. उनका कहना है कि संबंधित विभाग से आदेश मिलने पर कोरोना की रोकथाम के लिए काम किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version