हुगली जिले में अवैध टोटो-ऑटो के खिलाफ 16 से बेमियादी बस हड़ताल

एसोसिएशन का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है

By SANDIP TIWARI | June 12, 2025 12:53 AM
an image

हुगली. जिले में अवैध टोटो और ऑटो की बेतरतीब बढ़ती संख्या से परेशान होकर हुगली जिला बस एसोसिएशन ने 16 जून से अनिश्चितकालीन बस हड़ताल का एलान किया है. एसोसिएशन का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे बस मालिकों और ड्राइवरों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है. क्या है विवाद का कारण?: बस संचालकों का कहना है कि पहले चुंचुड़ा से जिले के कई हिस्सों तक बस सेवाएं सामान्य रूप से चलती थीं, लेकिन अवैध टोटो और ऑटो के कारण अब यात्री नहीं मिल रहे. नतीजा यह है कि वर्तमान में केवल तीन रूटों पर ही बसें चल रही हैं और वे भी अक्सर खाली जाती हैं. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: एसोसिएशन का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से पहले अवैध टोटो-ऑटो पर रोक लगाने के लिए एक रेजोल्यूशन पारित किया गया था, लेकिन वह आज तक लागू नहीं किया गया. इसी उदासीनता के खिलाफ अब यह कठोर कदम उठाया गया है. एसोसिएशन ने अपनी मांगों में अवैध टोटो-ऑटो का संचालन तुरंत बंद करने, प्रशासन से अपने पूर्व के फैसलों को सख्ती से लागू करने और बस रूटों पर नियमों के तहत संचालन सुनिश्चित करने का कहा है. इस बीच, अगर 16 जून से हड़ताल शुरू होती है, तो जिलेभर में हजारों यात्रियों को परिवहन की भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, खासकर कामकाजी लोगों और विद्यार्थियों को. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बस एसोसिएशन का कहना है कि अगर प्रशासन हस्तक्षेप कर समाधान नहीं करता, तो हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version