सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

कड़ी निगरानी के बावजूद नदिया जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवेश की कोशिशें थम नहीं रही हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:31 AM
an image

बीएसएफ ने बांग्लादेशी युवक को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को सौंपा

प्रतिनिधि, कल्याणी.

कड़ी निगरानी के बावजूद नदिया जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवेश की कोशिशें थम नहीं रही हैं. रविवार रात तेहट्टा थाना क्षेत्र के खांजीपुर सीमा पर बीएसएफ ने एक युवक को सीमा पार करते समय पकड़ लिया. उसकी पहचान जसीम हुसैन के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास का निवासी है.

संदिग्ध गतिविधियों पर अलर्ट

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, रविवार रात नियमित गश्त के दौरान जवानों ने सीमा पर कंटीली तारों के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं. जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया. उसके पास कोई वैध वीसा या पासपोर्ट नहीं मिला. नाम और पहचान की पुष्टि के बाद बीएसएफ ने उसे हिरासत में लिया और सोमवार सुबह तेहट्टा थाना पुलिस को सौंप दिया.

जांच में कई सवाल

तेहट्टा थाना पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह किन कारणों से भारत में घुसना चाहता था और उसके पीछे कोई तस्करी गिरोह या अवैध नेटवर्क सक्रिय है या नहीं. अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में इस सीमा मार्ग से कई बार अवैध घुसपैठ की कोशिशें की गयी हैं, जिसके चलते इलाके में निगरानी और कड़ी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version