उत्तर बंगाल : तीस्ता नदी में जमी हुई गाद की सफाई करायेगा सिंचाई विभाग
पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर बंगाल के बाढ़ की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने जलपाईगुड़ी में तीस्ता नदी से गाद की सफाई कराने का फैसला किया है और पश्चिम बंगाल सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा यह काम शुरू किया जायेगा और इससे नदी का पुराना मार्ग बहाल किया जायेगा.
By BIJAY KUMAR | June 2, 2025 11:15 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर बंगाल के बाढ़ की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पहल शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने जलपाईगुड़ी में तीस्ता नदी से गाद की सफाई कराने का फैसला किया है और पश्चिम बंगाल सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा यह काम शुरू किया जायेगा और इससे नदी का पुराना मार्ग बहाल किया जायेगा. राज्य सरकार ने मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमडीटीसी) को यह जिम्मेदारी सौंपी है. बताया गया है कि गाद निकालने के बाद जो मिट्टी और बालू बरामद होगा, उसे बेचकर सरकार राजस्व जुटायेगी.
बताया जाता है कि तीस्ता नदी का रास्ता हर साल बाढ़ के कारण बदल जाता है. इसलिए तीस्ता के आस-पास के इलाकों को बचाने के लिए गाद हटाने का काम शुरू होने वाला है. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल सरकार की एमडीटीसीएल (खनिज विकास और व्यापार निगम लिमिटेड) सिंचाई विभाग की देखरेख में तीस्ता नदी की ड्रेजिंग करेगी. तीस्ता नदी में बाढ़ आने से जलपाईगुड़ी जिले को सबसे अधिक नुकसान होता है. इसलिए राज्य सरकार ने उत्तर बंगाल की जीवनदायिनी तीस्ता नदी को बचाने के लिए गाद हटाने का काम शुरू करने का फैसला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है