प्रतिनिधि, हुगली.
पांडुआ के खन्यान चौराहे पर शुक्रवार शाम दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. मोबाइल डुबोने का वीडियो वायरल करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि राजा नामक एक युवक ने अपने ही दोस्त मिजानुर रहमान पर चाकू से हमला कर दिया. मिजानुर खन्यान पश्चिमपाड़ा का निवासी है और हाल ही में मुंबई से गांव लौटा है. वह प्रवासी श्रमिक के तौर पर काम करता था. वहीं, राजा की खन्यान चौराहे पर फास्ट फूड की दुकान है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ हफ्ते पहले मिजानुर ने मोबाइल फोन पानी में डुबोकर एक वीडियो बनाया था, जिससे उसका मोबाइल खराब हो गया. उसने राजा से कहा था कि वह वीडियो किसी को न दिखाये, क्योंकि घर में विवाद हो सकता है. लेकिन राजा ने वीडियो वायरल कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था और राजा ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार शाम जब मिजानुर दुकान के पास पहुंचा, तो राजा ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. मिजानुर किसी तरह ऑटो से पांडुआ अस्पताल पहुंचा. उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है