पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच बनाया गया है और इस सर्किट बेंच के नये भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हाइकोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कलकत्ता उच्च न्यायालय के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन 12 जुलाई को किया जायेगा.
By BIJAY KUMAR | May 24, 2025 11:10 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच बनाया गया है और इस सर्किट बेंच के नये भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हाइकोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कलकत्ता उच्च न्यायालय के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के स्थायी भवन का उद्घाटन 12 जुलाई को किया जायेगा.
इसे लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसका नेतृत्व मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने किया. इस बैठक में हाइकोर्ट के सात अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, वित्त सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव, व एडीजी (कानून-व्यवस्था) मौजूद थे. इस बैठक में सर्किट बेंच के नये भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गयी और बैठक के दौरान ही फिलहाल 12 ज़ुलाई को उद्घाटन समारोह की तारीख तय कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है