जासूसी में अरेस्ट ज्योति के कोलकाता दौरे का राज पता कर रही जांच एजेंसी

पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा नामक यूट्यूबर गिरफ्तारी के पहले एक बार नहीं, बल्कि कई बार कोलकाता आ चुकी है. ज्योति ने न केवल कोलकाता, बल्कि उत्तर बंगाल से लेकर नादिया एवं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर चुकी है. बताया जा रहा है कि उसने नादिया के सीमावर्ती क्षेत्र का भी दौरा किया है.

By BIJAY KUMAR | May 19, 2025 11:25 PM
feature

कोलकाता.

पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा नामक यूट्यूबर गिरफ्तारी के पहले एक बार नहीं, बल्कि कई बार कोलकाता आ चुकी है. ज्योति ने न केवल कोलकाता, बल्कि उत्तर बंगाल से लेकर नादिया एवं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर चुकी है. बताया जा रहा है कि उसने नादिया के सीमावर्ती क्षेत्र का भी दौरा किया है. ज्योति उत्तर बंगाल के चिकन नेक क्षेत्र, असम सीमा पर स्थित जयगांव और कोरोनेशन ब्रिज का भी दौरा कर चुकी है. ज्योति के बंगाल दौरे के दौरान उसके साथ ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी थे. कोलकाता के विभिन्न स्थलों का दौरा करने के बाद ज्योति उत्तर 24 परगना के बैरकपुर भी गयी थी. वहां भारतीय सेना की छावनी और ट्रेनिंग सेंटर भी है.

कोलकाता में ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य से मिली थी ज्योति

जांच एजेंसी के अधिकारी बताते हैं कि ज्योति मल्होत्रा द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में सौमित भट्टाचार्य नामक आसनसोल निवासी नजर आये हैं. वह इस समय अंडमान में हैं. पत्रकारों द्वारा किये गये फोन में सौमित ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान उनकी ज्योति से मुलाकात हुई थी. उद्घाटन से एक सप्ताह पहले सौमित वीडियो ब्लॉगिंग के लिए अयोध्या गये थे. वहीं पर उनकी मुलाकात ज्योति से हुई थी. सौमित का कहना है कि उसी स्रोत के माध्यम से ज्योति कोलकाता आयी थी और उससे संपर्क की थी. इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सौमित से संपर्क कर ज्योति के बारे में बयान लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

बैरकपुर एवं हावड़ा भी गयी थी ज्योति

जांच एजेंसी को करेंगे हरसंभव मदद : पुलिस

ज्योति पाकिस्तानी एजेंट थी, मैं इससे अनजान था : सौमित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version