नाबालिग से बलात्कार व हत्या के मामले में सरकार की पैरवी करेंगे कल्याण

हर प्रकार की मदद की जायेगी और कानूनी स्तर पर भी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आरोपी को फांसी की सजा मिले.

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:27 AM
an image

हुगली. नाबालिग से बलात्कार व हत्या के मामले की आगामी सोमवार को श्रीरामपुर अदालत के पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता और श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी पैरवी करेंगे. इससे पहले, कल्याण बनर्जी पीड़िता के कानाईपुर स्थित उसके घर पहुंचे. नाबालिग की दादी और बड़ी बहन उन्हें देखकर रो पड़े. कल्याण बनर्जी ने परिवार को ढांढ़स बंधाया और कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है. हर प्रकार की मदद की जायेगी और कानूनी स्तर पर भी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आरोपी को फांसी की सजा मिले. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें यहां भेजा है. सरकार इस परिवार के साथ है. हम पूरी ताकत से कोशिश करेंगे कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, क्योंकि यह घटना सबसे दुर्लभ श्रेणी की है. यह घटना अत्यंत अमानवीय है. कल्पना भी नहीं की जा सकती कि कोई एक बच्ची की इतनी निर्ममता से हत्या कर देगा. उन्होंने कहा कि ऐसे दुष्कर्मी समाज में घुल-मिल कर रहते हैं और फिर इतने घिनौने अपराध को अंजाम देते हैं. इन्हीं के खिलाफ हमारी लड़ाई है. उन्होंने कहा वह अदालत में भी यही बात रखे हैं और आगे भी रखेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version