कांथी : हादसे में दो की मौत, पांच जख्मी

कांथी थाना क्षेत्र के कांथी-एगरा राजमार्ग पर हुए हादसे में दो लोगों को मौत हो गयी, जबकि पांच जख्मी हो गये. घटना मंगलवार को तड़के हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 11, 2025 2:14 AM
an image

प्रतिनिधि, हल्दिया

कांथी थाना क्षेत्र के कांथी-एगरा राजमार्ग पर हुए हादसे में दो लोगों को मौत हो गयी, जबकि पांच जख्मी हो गये. घटना मंगलवार को तड़के हुई. मृतकों के नाम सुकुमार साहू (56) और विश्वजीत प्रमाणिक (70) हैं. वे नंदीग्राम थाना अंतर्गत आशदतला गांव के निवासी थे. गत शनिवार को नंदीग्राम के सात लोग किराये के एक वाहन से भुवनेश्वर गये थे. बताया जा रहा है कि वहां वे इलाज के लिए गये थे. वापसी के दौरान इस दिन तड़के कांथी रेल गेट के पास कांथी-एगरा राज्य मार्ग पर उनका वाहन एक ट्रक से जा टकराया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक समेत उसमें सवार आठ लोगों को कांथी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो मृत करार दिया. एक शख्स को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. कांथी थाना के ओसी प्रदीप कुमार दान ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि निजी वाहन की गति काफी तेज थी और एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version