अपहृत शिक्षक को चंबल एक्स से सकुशल किया गया बरामद

तारकेश्वर जाने की बात कहकर घर से निकले एक प्राथमिक शिक्षक देवकुमार दास को फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया था.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 8, 2025 1:28 AM
an image

अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 15 लाख रुपये की फिरौती प्रतिनिधि, हुगली

तारकेश्वर जाने की बात कहकर घर से निकले एक प्राथमिक शिक्षक देवकुमार दास को फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया था. हुगली जिला पुलिस और एसजी सेल की त्वरित कार्रवाई से उन्हें चंबल एक्सप्रेस से सकुशल बरामद कर लिया गया. हरिपाल थाना क्षेत्र के निवासी देवकुमार दास चार जुलाई को अपराह्न तीन बजे अपने घर से निकले थे. उन्होंने अपनी बाइक नालिकुल स्टेशन के पास खड़ी की और उसके बाद से लापता थे. देर शाम उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “ पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे.” रात नौ बजे तक कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने हरिपाल थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने तुरंत तकनीकी निगरानी शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि शिक्षक चंबल एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश की ओर जा रहे हैं. इसी दौरान, परिजनों के पास एक और मैसेज आया, जिसमें 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी. सूचना मिलते ही हुगली जिला पुलिस की धनियाखाली थाने से एक टीम चंबल एक्सप्रेस में सवार होकर ग्वालियर की ओर रवाना हुई. हरिपाल थाना ने भी इस कार्रवाई में समन्वय स्थापित किया. काफी खोजबीन के बाद ट्रेन से देवकुमार दास को सकुशल बरामद कर लिया गया.

पुलिस ने उन्हें चंदननगर अदालत में पेश किया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मामला संदिग्ध है और पुलिस हर कोण से जांच कर रही है. इस सफल बरामदगी के पीछे हरिपाल थाना, एसजी सेल, और एसपी कार्यालय, कामारकुंडु की तत्परता और टीम वर्क की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version