वृद्ध की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका

जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट इलाके में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय के पीछे एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 6, 2025 1:15 AM
feature

शव पर मिले जख्मों के निशान

तीन से चार दिन पहले हत्या होने की आशंका

हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट इलाके में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय के पीछे एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त मिर्जान शाह (65) के रूप में हुई है. वह पांचला के रहने वाले थे और पिछले चार दिनों से लापता थे. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वृद्ध की हत्या हुई है. हत्या दूसरी जगह पर करके शव को यहां एक झाड़ी में फेंका गया. शव पर जख्मों के निशान मिले हैं. मृतक के चेहरे पर केमिकल लगा दिया गया था, जिससे चेहरा पूरी तरह झुलस गया. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सके, इसलिए हत्यारों ने केमिकल का उपयोग किया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि रिश्तेदारों के साथ वृद्ध का जमीन-जायदाद को लेकर विवाद था. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version