निकासी व्यवस्था सुधारने के लिए ड्रेनेज विभाग की पहल कोलकाता. महानगर में जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने मॉनसून समाप्त होने के बाद 38 स्थानों पर गलीपिट्स की सफाई कराने की योजना बनायी है. यह जानकारी निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने दी. नगर निगम के अनुसार, गलीपिट्स की सफाई इसलिए जरूरी हो गयी है क्योंकि महानगर के कई इलाकों में ये कचरे से पूरी तरह जाम हो चुके हैं, जिससे जल निकासी में गंभीर रुकावटें आ रही हैं. जल जमाव की समस्या बढ़ती जा रही है. ड्रेनेज विभाग के अनुसार, जिन क्षेत्रों में गलीपिट्स की सफाई की जायेगी, उनमें दक्षिण कोलकाता के 85 नंबर वार्ड स्थित रास बिहारी एवेन्यू, 109 नंबर वार्ड के अजय नगर व 70 नंबर वार्ड का गांजा पाड़ा. इसके अलावा, पार्क स्ट्रीट, कैमक स्ट्रीट, चौरंगी रोड, चांदनी मेट्रो (सीआर एवेन्यू), बीबी गांगुली स्ट्रीट, इडेन हॉस्पिटल रोड, मोहम्मद अली पार्क (सीआर एवेन्यू) और एमजी रोड-सीआर एवेन्यू क्रॉसिंग सहित कुल 38 जोन चिह्नित किये गये हैं. ड्रेनेज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के कुछ श्रमिक गलीपिट्स पर ही कचरा डाल देते हैं, जिससे ये पिट्स समय से पहले जाम हो जाते हैं. इसका सीधा असर महानगर की जल निकासी व्यवस्था पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि जल जमाव वाले इलाकों की एक सूची तैयार की गयी है, जिसके आधार पर गलीपिट्स की सफाई की जायेगी. निगम का उद्देश्य है कि अगले मॉनसून से पहले इन इलाकों की स्थिति सुधारी जा सके, ताकि लोगों को जल जमाव की परेशानी का सामना न करना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें