आत्महत्या के लिए उकसाने में एक्टिंग शिक्षक गिरफ्तार
इस घटना की खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और सुष्मिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृत युवती के भाई की शिकायत पर हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने सुष्मिता के एक्टिंग शिक्षक संजय नश्कर (57) को रिजेंट पार्क इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसपर सुष्मिता को यह कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगा है.
Amit Shah : अमित शाह का कटाक्ष, ममता बनर्जी की सरकार पूरे देश में भ्रष्टाचार के मामले में नंबर 1 पर
मुख्य बातें
- हल्दिया से एक्टिंग सीखने आयी थी कोलकाता, एक स्टूडियो में एक्टिंग शिक्षक द्वारा दिलवाए गए कमरे में रहती थी वह
- हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित बनमाली बनर्जी रोड की घटना
- मृतक के भाई का आरोप, एक्टिंग शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर ही बहन ने उठाया ऐसा कदम
क्या था मामला
पुलिस को जांच में पता चला कि सुष्मिता हल्दिया से हरिदेवपुर इलाके में एक स्टूडियो में एक्टिंग सीख रही थी. उसके एक्टिंग सिक्षक संजय नश्कर ने ही स्टूडियो से सटे हुए पीजी में उसे रहने के लिए कमरे की व्यवस्था की थी. एक्टिंग सीखने के साथ सुष्मिता ने कुछ बांग्ला टीवी सीरियलों में छोटे-मोटे रोल में भी अभिनय कर चुकी थी. पुलिस को सुष्मिता के भाई ने बताया कि सुष्मिता को उसके शिक्षक संजय कई तरह के लुभावने सपने दिखाता था. इसके साथ वह कुछ आपत्तिजनक हरकतें भी करने को कहता था. उसका अनुमान है कि सुष्मिता इसी के कारण काफी तनावग्रस्त रहती थी. हाल ही में वह हल्दिया में अपने घर भी गयी थी.
Abhishek Banerjee : ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को कार से टक्कर मारकर मार डालूंगा’ उलुबेरिया में धमकी भरे पोस्टर से मचा हंगामा
हल्दिया से लौटते ही उठा लिया ऐसा कदम
पुलिस को पीड़िता के भाई ने बताया कि गुरुवार को ही वह हल्दिया से कोलकाता लौटी थी. इसके बाद ही रात को कमरे में फंदे से लटके हालत में उसकी बहन का शव बरामद किया गया. उसे शक है कि उनकी बहन को आत्महत्या के लिए संजय ने बाध्य किया था. पुलिस ने मृत युवकी की भाई की शिकायत पर संजय को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. आखिर सुष्मिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में संजय से पूछताछ की जा रही है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, प्रधानमंत्री बंगाल की महिलाओं के आत्मसम्मान और गरिमा से न करें खिलवाड़