Kolkata Bomb Blast : केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने की NIA जांच की मांग, गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
कोलकाता में हुए बम धमाके के बाद केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने घटना की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग रखी.
By Kunal Kishore | September 14, 2024 7:20 PM
Kolkata Bomb Blast : कोलकाता में हुए बम धमाके के बाद राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बम धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है. सुकांत ने अमित शाह से मांग की है कि कोलकाता में हुए बम धमाकों की जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा करवाया जाए.
Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar writes to Union Home Minister Amit Shah requesting a thorough investigation into the blast incident in Central Kolkata.
"I urge you to consider a detailed investigation by the NIA or another central agency to ensure… pic.twitter.com/Ij6o4klHuX
सुकांत मजूमदार ने अपने पत्र में लिखा कि कोलकाता में हुए बम धमाके की जांच एनआईए द्वारा करवाई जानी चाहिए. धमाके के सभी एंगलों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि राज्य पुलिस के पास संसाधनों की कमी है इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए धमाके की जांच एनआईए से करवाई जाए.
बम धमाके में एक व्यक्ति घायल
आज दोपहर 1:45 बजे कोलकाता के एसएन बनर्जी मार्ग बम धमाके की आवाज से गूंज उठा. इस धमाके में कूड़ा उठाने वाला एक आदमी घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस धमाके के बाद बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. मजूमदार ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें तुरंत गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.