Kolkata Doctor Murder Case: CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO गिरफ्तार

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

By Kunal Kishore | September 14, 2024 10:25 PM
feature

Kolkata Doctor Murder Case : सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है. संदीप घोष के साथ ताला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अभिजीत मंडल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.

संदीप घोष को पहले से हैं गिरफ्तार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद पूर्व प्रिंसिपल से पहले लंबी पूछताछ हुई. इसके बाद संदीप घोष को वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. उन्हें दुष्कर्म और हत्या मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.

संदीप घोष हैं कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल

बता दें संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल हैं और दुष्कर्म और हत्या के बाद से लगातार सवालों के घेरे में हैं. इस घटना के बाद संदीप घोष ने प्रिंसिपल के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन बंगाल सरकार ने उन्हें दूसरे अस्पताल भेज दिया था. इन सबके बाद सीबीआई ने इनसे लगातार पूछताछ की और लंबी पूछताछ के बाद संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को मिलने बुलाया, लेकिन नहीं हुई मुलाकात, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version