Table of Contents
- पढ़ाई में गोल्ड मेडल हासिल करना था सपना
- कोलकाता पुलिस को फटा मिला डायरी का एक पन्ना
- सपने को सच करने की राह पर थी प्रशिक्षु डॉक्टर
- Also Read
- जब्त डायरी में मां-पिता का बेहतर ख्याल रखना था उसका सपना
- पढ़ाई में गोल्ड मेडल पाना चाहती थी मृत महिला चिकित्सक
- मृतका की डायरी को सीबीआई अधिकारियों के हवाले कर चुकी है पुलिस
Kolkata Doctor Murder News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल में जिस प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, उसने ऊंचे सपने संजोये थे. गोल्ड मेडल पाने का सपना देखा था. मृत छात्रा की डायरी से इसका खुलासा हुआ है.
पढ़ाई में गोल्ड मेडल हासिल करना था सपना
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दुष्कर्म की शिकार महिला चिकित्सक पढ़ाई में गोल्ड मेडल हासिल करना चाहती थी. वह अपने माता-पिता का बहुत अच्छे से ख्याल रखना चाहती थी. पीड़िता की डायरी से इन बातों का खुलासा हुआ है.
Also Read : कोलकाता में प्रदर्शन का दौर : आरजी कर अस्पताल कांड के विरोध में सौरभ गांगुली आज उतरेंगे सड़क पर
कोलकाता पुलिस को फटा मिला डायरी का एक पन्ना
कोलकाता की पुलिस ने कहा है कि डायरी में एक पन्ना फटा हुआ है, जिसमें खास कुछ नहीं लिखा था. पीड़िता ने डायरी में लिखा है कि आगे चलकर वह अपनी प्राइवेट कार भी बदलना चाहती थी. पुलिस ने कहा है कि पीड़िता के शव के पास से जो डायरी उसे मिली थी, उस डायरी को सीलबंद हालत में सीबीआई अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
सपने को सच करने की राह पर थी प्रशिक्षु डॉक्टर
सीबीआई उस डायरी की भी जांच करेगी. पीड़िता ने डायरी में जो बातें लिखीं हैं, उन शब्दों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि वह जितनी मेधावी थी, उतने ही बड़े उसके सपने भी थे. अपने सपनों को सच करने के रास्ते पर वह आगे बढ़ रही थी. लेकिन दरिंदों ने न केवल उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या भी कर दी.
कोलकाता में दुष्कर्म की शिकार डॉक्टर के क्या थे सपने?
कोलकाता में दुष्कर्म की शिकार महिला डॉक्टर के सपने बहुत ऊंचे थे. वह पढ़ाई में गोल्ड मेडल हासिल करना चाहती थी. अपने माता-पिता का बहुत अच्छे से ख्याल रखना चाहती थी.
किस अस्पताल में थी दुष्कर्म-हत्या की शिकार युवती?
दुष्कर्म और हत्या की शिकार युवती पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रशिक्षु चिकित्सक थी.
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस की कौन कर रहा है जांच?
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है. शुरू में केस की जांच कोलकाता पुलिस ने की थी.
Also Read
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के इस इलाके में 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक