Kolkata Doctor Murder Case : हांगकांग में जेल की हवा खा चुके हैं संदीप घोष
Kolkata Doctor Murder Case : आरोप है कि उनका दौरा आधिकारिक नहीं था. इस कारण संदीप पर सख्ती भी बरती गयी, लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
By Shinki Singh | September 10, 2024 11:56 AM
Kolkata Doctor Murder Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता के आरोप में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह सीबीआई की हिरासत में हैं. मामले की जांच में नयी-नयी जानकारियां सामने आ रही हैं. पता चला है कि कुछ साल पहले हांगकांग के एक हॉस्पिटल में एक नर्सिंग छात्र के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में वहां की पुलिस ने संदीप घोष को गिरफ्तार किया था.
एक नर्सिंग छात्र से अश्लील हरकत के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि मई 2017 में संदीप मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग के मुख्य चिकित्सक थे. उसी दौरान मेडिकल संबधी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हांगकांग के कॉव्लून गये थे. आरोप है कि उनका दौरा आधिकारिक नहीं था. इस कारण संदीप पर सख्ती भी बरती गयी, लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि हांगकांग में गिरफ्तारी के बाद संदीप ने वहां की अदालत में अपनी सफाई में कहा था कि कंधे की समस्या ठीक करने के लिए वह उक्त नर्सिंग छात्र को तरीके बता रहे थे. इस दौरान अनजाने में छात्र की पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर उनका हाथ चला गया. इससे छात्र गलतफहमी का शिकार हो गया. उनका इरादा वैसा नहीं था. हालांकि, बाद में मामले को सुलझा लिया गया था और संदीप को किसी तरह हांगकांग से कोलकाता लाया गया था.