Kolkata Doctor Murder : आर जी कर अस्पताल मामले में मीनाक्षी मुखर्जी सीबीआई के समक्ष हुईं पेश
Kolkata Doctor Murder : उत्तर बंगाल के रायगंज से लौटने के बाद गुरुवार की सुबह एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं मुखर्जी ने कहा, मैं हर तरह से सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग करुंगी.
By Shinki Singh | September 19, 2024 2:44 PM
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के सिलसिले में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया (डीवाईएफआई) की पश्चिम बंगाल राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी गुरुवार को सीबीआई के साल्टलेक स्थित कार्यालय में पेश हुई.डीवाईएफआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा है.
मैं सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग करुंगी : माकपा नेता
उत्तर बंगाल के रायगंज से लौटने के बाद गुरुवार की सुबह एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं मुखर्जी ने कहा, मैं हर तरह से सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग करुंगी. महिला चिकित्सक का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद होने के कुछ घंटे बाद मुखर्जी ने नौ अगस्त को पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की थी.
माकपा नेताओं ने चिकित्सक के शव के अंतिम संस्कार का किया था विरोध
माकपा कई बार यह दावा कर चुकी है कि वामपंथी युवा नेता के प्रयासों के चलते ही चिकित्सक के शव के शीघ्र अंतिम संस्कार का विरोध किया गया.उसी रात मुखर्जी को आर जी कर अस्पताल से पीड़ित महिला चिकित्सक का शव ले जा रहे पुलिस के शव वाहन का रास्ता रोकते हुए देखा गया था.