Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में टाला थाने के ओसी सस्पेंड
Kolkata Doctor Murder : बता दें कि सीबीआई ने बीते 14 सितंबर को अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. मंडल फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है.
By Shinki Singh | September 18, 2024 7:15 PM
Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल मेंआरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में डाॅक्टर के साथ हुए दुष्कर्म-हत्याकांड मामले में टाला पुलिस थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल पर गाज गिरी है. कोलकाता पुलिस ने अभिजीत मंडल को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस की कथित लापरवाही और मामले में देरी से जांच शुरू करने के कारण की गई है. बता दें कि सीबीआई ने बीते 14 सितंबर को अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. मंडल फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है.
West Bengal | The officer in charge of Tala Police Station, Abhijit Mondal has been suspended: Kolkata police
CBI special crime branch arrested Abhijit Mondal in connection with RG Kar rape & murder case on September 14.
हर बार मेरे पति ने जांच में किया सहयोग : संगीता मंडल
टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल की पत्नी संगीता मंडल ने कहा कि सीबीआई की जांच जिस दिशा में जा रही है, उसे देखकर उन्हें प्रतीत हो रहा है कि मामला दूसरी दिशा में मुड़ रहा है. उन्होंने कहा, मेरे पति अभिजीत का तबीयत अभी ठीक नहीं है. उन्होंने सीबीआई के साथ इस मामले की जांच में पूरा सहयोग किया है. संगीता ने दावा किया कि अभिजीत ने अपने परिवार में इस मामले को लेकर कभी भी किसी बात का जिक्र नहीं किया है. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने उनसे कई बार पूछताछ की थी. हर बार उन्होंने जांच में सहयोग किया है.