भाजपा ने उठाये सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने जांच एजेंसी को केवल 27 मिनट का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है, जबकि मामले की पूरी जांच के लिए जांच एजेंसी को पूरी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी. इस मामले में पुलिस कमिश्नर की भूमिका पूरी तरह संदेह के घेरे में है. ऐसे में उन्हें तत्काल उनके पद से हटाया जाना चाहिए.
Mamata Banerjee : दुर्गापूजा अनुदान को लेकर सख्त हुई ममता बनर्जी कहा, पैसा हम दूसरे समितियों को देंगे
भाजपा ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
अदालत की टिप्पणी के संदर्भ में भाजपा नेता ने कहा है कि अदालत की तल्ख प्रतिक्रिया से यह बात साफ हो गई है कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले की लीपापोती करने की पूरी कोशिश की गई है. भाजपा ने कहा है कि इसके बाद अब ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. पार्टी ने ममता बनर्जी से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है.
Also Read : Kolkata Doctor Case : अब सवालों के घेरे में संदीप घोष की 10 बजे वाली थ्योरी
ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर के कॉल डिटेल की होनी चाहिए जांच
भाजपा ने आशंका जतायी है कि जिस दिन डॉक्टर के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, उस दिन इस मामले की लीपापोती के लिए साजिशें रची गयी थीं. पार्टी की मांग है कि घटना की रात से लेकर अगले 24 घंटे तक ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के बीच क्या बातचीत हुई है, यह सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर के कॉल डिटेल की जांच की जानी चाहिए.
Also Read : पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिया ममता बनर्जी को झटका, अपराजिता बिल लटकाया, लेकिन क्यों?