संजय राय को नहीं भा रही जेल की रोटी-सब्जी
जेल सूत्रों के मुताबिक, उस खाने को देखने के बाद उन्होंने उसे एक तरफ रख दिया और सेल के अंदर टहलने लगा. वह कह रहा था कि यह खाना खाया जा सकता है ? मोटी रोटी, एक ही सब्जी. रोज एक ही खाना ? इतना कहकर वह बिना कुछ कहे सेल के भीतर चला गया. जेल के कुछ कर्मचारियों ने उसे भोजन लेने के लिए कई बार बुलाया. उसने नहीं सुना. एक बार तो वह थोड़ा उत्तेजित हो गए और बोले कि मैं अंडा चाउमिन खाने के लिए कहा था लेकिन मेरी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
Also read : Mamata Banerjee : पीएम मोदी का नहीं आया जवाब, ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, रखी ये मांग
बढ़ाई गई संजय राॅय की सुरक्षा
यह सुनकर जेल स्टाफ थोड़ा नाराज हो गया और बोला कि हमारे लिए सभी कैदी बराबर हैं. जो सब खाते हैं वही तुम्हें भी खाना है. आप किसी लाटसाहब के पोते नहीं हैं. उनके मुंह पर इतना कहने के बाद जेल कर्मचारी कोठरी से बाहर चले गए. प्रेसीडेंसी के जिस सेल में संजय को रखा गया है उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
24 घंटे जेल प्रहरी बारी-बारी से कोठरी के सामने देते हैं पहरा
24 घंटे जेल प्रहरी बारी-बारी से उसकी कोठरी के सामने पहरा देते हैं. ताकि बंदी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके. जेल सूत्रों के मुताबिक, संजय राॅय का कहना है कि मीडिया वाले मेरे बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं. इसके बाद संजय ने कहा क्या में आज का पेपर देख सकता हूं? देखते हैं आज मीडिया ने मेरे बारे में क्या-क्या कहानियां लिखी हैं.
Also Read : Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष के निजी सहायक को लेकर बड़ा खुलासा, एक साथ दो स्थानों पर उपस्थिति के मिले सबूत