बारिश से कोलकाता फिर पानी-पानी

शनिवार सप्ताह के आखिरी दिन महानगर में मूसलाधार बारिश हुई. इस दिन दोपहर 12 से 02 बजे के बीच बारिश हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 20, 2025 12:55 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

उधर, भारी बारिश के कारण बालीगंज, गरियाहाट, रासबिहारी एवेन्यू, कालीघाट, हाजरा, एक्साइड क्रासिंग, मैदान, पार्क स्ट्रीट, धर्मतला के वाइ चैनल, सेंट्रल एवेन्यू, कॉलेज स्ट्रीट, एमजी रोड, बड़ाबाजार, सीआर एवेन्यू के अलावा बेहला व जोका इलाके में भी सड़कों पर बारिश का पानी भर गया था. इससे सड़कों पर जाम लग गया था. तीन से चार घंटे तक यह स्थिति बनी रही है.

कहां कितनी हुई बारिश

कोलकाता नगर निगम सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता में सबसे अधिक बारिश चेतला इलाके में 91 मिली मीटर (एमएम) बारिश हुई. इसके बाद सबसे कालीघाट इलाके में 87 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा बेलगछिया में 56 एमएम, जोका के जिंजीराबाजार में 78 एमएम, बेहला फ्लाइंग क्लब इलाके में 79 एमएम, बालीगंज 51 एमएम, मोमिनपुर में 83 एमएम, ठनठनिया 41.40 एमएम, जोधपुर पार्क 68 एमएम सह अन्य इस तरह दोपहर दो बजे तक बारिश हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version