Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो ने की घोषणा, आज रात चलेंगी अतिरिक्त मेट्रो जाने क्यों…
Kolkata Metro : आरजी कर में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का प्रतिवाद करते हुए महिलाएं आज रात सड़क पर उतरने वाली है.
By Shinki Singh | August 14, 2024 3:14 PM
Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल के आरजी कर में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का प्रतिवाद करते हुए महिलाएं आज रात सड़क पर उतरने वाली है. ऐसे में कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) ने महिलाओं के लिये बड़ी घोषणा की है. कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, लड़कियों के लिए बुधवार रात को अतिरिक्त मेट्रो चलाई जाएगी.
कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि इस दिन दो मेट्रो रात 10:00 बजे और रात 10:20 बजे दमदम और कवि सुभाष से रवाना होंगी. हर स्टेशन पर मेट्रो रुकेगी. टिकट काउंटर भी खुला रहेगा. पर्याप्त सुरक्षा है. लेकिन आखिरी सर्विस 10:40 बजे मिलेगी. यानी आखिरी मेट्रो हमेशा की तरह रात 10:40 बजे दोनों टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी. गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिनों से हमें विभिन्न संगठनों व व्यक्तियों से 14 तारीख की रात को एक विशेष सभा के लिए मेट्रो सेवा चलाने का अनुरोध मिल रहा है. हमने अनुरोध पर विचार करते हुए बुधवार के लिए अपनी सेवा में कुछ बदलाव किए हैं.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक युवा डॉक्टर की मौत के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. विरोध की आग मशाल बनकर जल उठी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए 14 अगस्त को महिलाओं की प्रतिवाद रैली बुलाई गई है. यह पोस्टर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर जंगल की आग की तरह फैल गया है. कोलकाता मेट्रो अथॉरिटी उनके बारे में सोचकर अतिरिक्त मेट्रो चलाई जा रही है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.