Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) मुख्य परीक्षा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे रविवार (18 अगस्त) को अतिरिक्त मेट्रो चलायेगा. आम तौर पर रविवार को कवि सुभाष से दमदम और दक्षिणेश्वर तक कुल 130 मेट्रो ट्रेनें अप व डाउन में चलती हैं. मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक, रविवार को वहां आठ अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जायेंगी. यानी 138 मेट्रो ट्रेनें चलायी जायेंगी. रविवार सुबह सात बजे दमदम और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशनों से पहली मेट्रो रवाना होगी, जो क्रमश: कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर तक जायेगी, जबकि दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो सुबह 7.15 बजे रवाना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें