भीड़ को नियंत्रित करने के लिये दपूरे की स्पेशल ट्रेन
इस वर्ष दुर्गापूजा के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया था. त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण, ज्यादातर ट्रेनों में टिकट दो से तीन महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट में आ जाते हैं. इस समस्या से निबटने के लिए दपूरे की स्पेशल ट्रेनें कारगर होंगी.स्पेशल ट्रेनें निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार रवाना होंगी.
Also Read : Kolkata Fire : दक्षिण कोलकाता में आग लगने से एक घायल, कई झुग्गियां जलकर खाक
स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल के अनुसार होंगी रवाना
01108 सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल (सात नवंबर), 02837 सांतरागाछी-पुरी स्पेशल (27 दिसंबर), 02839 शालीमार-पुरी स्पेशल (29 दिसंबर), 02841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई स्पेशल (18 नवंबर), 02847 सांतरागाछी-दीघा विशेष (28 दिसंबर), 02848 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल (28 दिसंबर), 02897 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल (29 दिसंबर), 02898 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल (29 दिसंबर), 03466 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल (एक दिसंबर), 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई स्पेशल (दो दिसंबर). 06082 शालीमार-कोचुवेली स्पेशल (दो दिसंबर), 06088 शालीमार-तिरुनेलवेली स्पेशल (30 नवंबर) और 06090 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई स्पेशल (28 नवंबर) रवाना होगी.