झारखंड में अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

अवैध हथियारों के कारखाने का भंडाफोड़ करने के साथ ही करीब एक लाख रुपये नकद और बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित आग्नेयास्त्र व इन्हें बनाने का सामान भी बरामद किया गया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By BIJAY KUMAR | June 21, 2025 9:59 PM
an image

कोलकाता.

मैरिज हॉल की आड़ में अवैध हथियार निर्माण की फैक्टरी चलाये जाने की भनक मिलते ही कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने झारखंड एटीएस के साथ झारखंड के बोकारो के गांधीनगर इलाके में संयुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान अवैध हथियारों के कारखाने का भंडाफोड़ करने के साथ ही करीब एक लाख रुपये नकद और बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित आग्नेयास्त्र व इन्हें बनाने का सामान भी बरामद किया गया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम केशव कुमार (35) और प्रवीण कुमार (53) बताये गये हैं. केशव बिहार के खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के बरीमालिया गांव का निवासी है, जबकि अन्य आरोपी बिहार के मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के हेरुदियारा गांव का रहने वाला है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version