कोलकाता की सड़कें बेहाल, राहगीर परेशान

मानसून के आते ही हर साल कोलकाता की सड़कों का बुरा हाल हो जाता है, क्योंकि जलजमाव से सड़कें खराब हो जाती हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 20, 2025 1:15 AM
an image

शिवकुमार राउत, कोलकाता

दुर्गापूजा से पहले की जायेगी सड़कों की मरम्मत

कोलकाता निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़कें अक्सर पानी में डूब जाती हैं. लगातार बारिश होने पर भी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. फिलहाल निगम टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए पैचवर्क पर जोर दे रहा है. यानी उखड़ चुकी पिच की परत पर नयी कोटिंग की जायेगी. स्थायी रूप से दुर्गापूजा से पहले और कुछ सड़कों की बाद में मरम्मत की जायेगी. श्यामबाजार इलाके में कई सड़कों पर पिच की कोटिंग की जा चुकी है. वहीं मध्य कोलकाता का बीबीडी बाग इलाके में एक लंबी सड़क माॅनसूनी बारिश की वजह से टूट गयी है. जगह-जगह गड्ढे बन गये थे, उसकी मरम्मत कर दी गयी है. सड़क विभाग ने दक्षिण कोलकाता में जेम्स लॉन्ग सरणी में सड़कों की कुछ मरम्मत किया है. इसके अलावा पार्क सर्कस, ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास, ढलाई ब्रिज (गरिया) और जादवपुर की कुछ सड़कों की मरम्मत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version