Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को स्वास्थ्य विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त करने की चर्चा काफी तेज हाे गई थी. हालांकि इस चर्चा के बीच में ही तृणमूल नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने एक्स हैंडल पर इस मामले पर सफाई दी. उन्होंने साफ कहा कि संदीप घोष छुट्टी पर हैं और उन्हें कोई नया पद नहीं दिया जा रहा है. उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पद से भी हटा दिया गया है. उनके पास कोई पद नहीं है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब डॉ घोष को किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें