मालखाना में पड़ी वस्तुओं की नीलामी करेगा लालबाजार

प्रत्येक सामान का बारकोड होता है, जिसे स्कैन करने पर कंप्यूटर से पता चल जाता है कि उक्त सामान को किस मामले में और कब और कहां से जब्त किया गया है.

By GANESH MAHTO | July 15, 2025 12:17 AM
an image

23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी नीलामी कोलकाता. पिछले कुछ वर्षों में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के सेंट्रलाइज्ड मालखाने का नवीनीकरण किया गया है. इसके अलावा कोलकाता के विभिन्न थानों के मालखानों को भी अपग्रेड किया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि विभिन्न मामलों में कई वस्तुएं जब्त की जाती हैं. इनमें जिन वस्तुओं पर लंबे समय से कोई दावा नहीं करता, उन्हें इन मालखानों में रख दिया जाता है. प्रत्येक सामान का बारकोड होता है, जिसे स्कैन करने पर कंप्यूटर से पता चल जाता है कि उक्त सामान को किस मामले में और कब और कहां से जब्त किया गया है. इनमें जो चीजें बरामद होने के लंबे समय के बाद भी कोई वापस नहीं लेता, उन पर कोई दावा नहीं करता, उन्हें इन मालखानों में रख दिया जाता है. लालबाजार की ओर से इन मालखानों में रखे कम से कम 28 तरह के सामान की नीलामी इस बार की जायेगी, लेकिन यह नीलामी सीधी नहीं होगी. ऑनलाइन ई-ऑक्शन के जरिए यह नीलामी अगले 23 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी और अपराह्न तीन बजे तक चलेगी. लालबाजार के सूत्रों के अनुसार, अब तक के मालखानों में 378 विभिन्न मॉडलों के मोबाइल फोन मौजूद होंगे. इसके अलावा तीन लैपटॉप, 11 कंप्यूटर मॉनिटर, 12 सीपीयू, 32 कीबोर्ड, माउस, हेडफोन, पेन ड्राइव भी ऑक्शन में मौजूद होगा. पुलिस के स्टॉक में 10 फावड़े, 3 हथौड़े, 4 किलो एल्यूमीनियम तार, 6 रैक और रैक के साथ 105 किलो वजनी विभिन्न प्रकार की लोहे की वस्तुएं भी बेचे जाएंगे. ऑक्शन में एक स्टोव और ओवन, वाटर पंप. पुलिस के पास स्टॉक में तीन बिजली मीटर भी हैं. इसके अलावा, विभिन्न विदेशी वस्तुओं के छोटे हिस्से लालबाजार में बेचे जाएंगे. बिक्री का पैसा सरकार के कोष में जाएगा. जो वस्तुएं इस बार नीलामी में नहीं बिकेगी, ऐसी स्थिति में पुलिस अगली नीलामी में उन वस्तुओं को ऑक्शन में शामिल करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version