खड़गपुर. झाड़ग्राम शहर के साबुन फैक्टरी इलाके में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब भीषण गर्मी से परेशान और बीमार हालत में एक लंगूर अचानक एक मेडिकल स्टोर में पहुंच गया. गर्मी से बेहाल यह लंगूर सीधे दुकान के टेबल पर जाकर बैठ गया. मेडिकल स्टोर के मालिक ने उसकी हालत देखी और समझा कि वह लू या गर्मी से परेशान है. इंसानियत दिखाते हुए उसने तुरंत लंगूर को ओआरएस घोल पिलाया. कुछ ही देर में लंगूर की तबीयत में सुधार दिखने लगा और वह थोड़ा तंदुरुस्त नजर आया. स्थानीय लोगों के अनुसार, झाड़ग्राम और आसपास के इलाकों में इन दिनों तापमान काफी बढ़ गया है, जिससे इंसान ही नहीं, जानवर भी गर्मी की मार झेल रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच, लंगूर को ओआरएस पीते देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
संबंधित खबर
और खबरें