संवाददाता, कोलकाता
महानगर के उल्टाडांगा इलाके में एक निजी कंपनी के दफ्तर से कर्मचारियों का लैपटॉप चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम तापस दास बताया गया है. वह मानिकतला इलाके में स्थित बागमारी रोड का निवासी बताया गया है. उसके कब्जे से चोरी के दो लैपटॉप जब्त किये गये हैं.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि उल्टाडांगा थाना क्षेत्र में एक कंपनी की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में बताया गया था कि कंपनी के दफ्तर से शातिर चोर दो लैपटॉप व दो चार्जर चुराकर फरार हो गया.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की, तो पता चला कि चोर मानिकतला इलाके का निवासी है. इस जानकारी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ कर चोरी के सारे उपकरण को बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है