विद्यासागर विवि : प्रश्नपत्र में क्रांतिकारियों को ””आतंकवादी”” कहने पर हुआ विवाद

विद्यासागर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के एक प्रश्नपत्र में स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों को "आतंकवादी " कहे जाने को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है. मेदिनीपुर जॉर्ज कोर्ट के कई वकीलों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस घटना की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:12 PM
an image

कोलकाता.

विद्यासागर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के एक प्रश्नपत्र में स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों को “आतंकवादी ” कहे जाने को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है. मेदिनीपुर जॉर्ज कोर्ट के कई वकीलों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस घटना की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.

कोर्ट के वरिष्ठ वकील तीर्थंकर भक्त के नेतृत्व में भेजे गये पत्र में कहा गया है : मेदिनीपुर के वीर क्रांतिकारियों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और उन्हें आतंकवादी कहना केवल ऐतिहासिक अपमान नहीं, बल्कि मेदिनीपुर की पहचान पर हमला है. पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन को गैर जिम्मेदार बताया गया है और दोषियों की पहचान कर सजा देने की मांग की गयी है.

शिक्षानुरागी एक्य मंच समेत कई शिक्षक संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह शब्द स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का अपमान है. उनका कहना है कि यह नयी पीढ़ी के सामने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की छवि को धूमिल करता है.

क्रांतिकारियों को आतंकवादी कहना अक्षम्य : भाजपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version