गैंगरेप मामले में कोलकाता पुलिस की जांच फेल : शुभेंदु
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की वास्तविक स्थिति बहुत खराब है. हर महीने, हर हफ्ते राज्य के हर हिस्से में इस तरह की घटनाएं होती हैं, पुलिस की भूमिका बहुत खराब है. बंगाल की पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में फेल है, इसलिए कई मामलों में अदालत को सीबीआइ को जांच करने का आदेश देना पड़ता है.
By BIJAY KUMAR | July 9, 2025 11:10 PM
कोलकाता.
महानगर में लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में राज्य के विपक्षी दलों के निशाने पर ममता बनर्जी की सरकार है. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की वास्तविक स्थिति बहुत खराब है. हर महीने, हर हफ्ते राज्य के हर हिस्से में इस तरह की घटनाएं होती हैं, पुलिस की भूमिका बहुत खराब है. बंगाल की पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में फेल है, इसलिए कई मामलों में अदालत को सीबीआइ को जांच करने का आदेश देना पड़ता है. बंगाल की पुलिस के सिर्फ दो एजेंडे हैं, पहला- मनी कलेक्ट करना और दूसरा- वोट की लूट करना. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में जहां मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं, वहां वे केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा तो लेते हैं, लेकिन वोट नहीं देते. इंडिया गठबंधन की सिर्फ एक मानसिकता है कि हिंदुओं को बांटो. वहीं, बिना जाति-धर्म देखे केंद्र की मोदी सरकार सभी लोगों तक विकास योजना पहुंचाती है. पश्चिम बंगाल के चुनाव में भाजपा को मुस्लिमों का एक प्रतिशत से भी कम वोट मिलता है. मैं भी मुस्लिमों से वोट देने की अपील कर सकता हूं, फिर भी वे भाजपा को वोट नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है