फर्जी कागजात दिखा लिया 50 लाख का लोन, चार गिरफ्तार
फर्जी कागजात दिखा कर एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख सानू (41), देवप्रिय बनर्जी (31), जयदीप घरामी (28) और सम्राट गुहा (50) बताये गये हैं. आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
By BIJAY KUMAR | June 4, 2025 11:16 PM
कोलकाता.
फर्जी कागजात दिखा कर एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख सानू (41), देवप्रिय बनर्जी (31), जयदीप घरामी (28) और सम्राट गुहा (50) बताये गये हैं. आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
इसके एवज में 50 लाख रुपये का लोन पास कर दिया गया. इसके बाद लोन की इएमआइ जमा नहीं करने पर इसकी जांच की गयी, तो सारे कागजात नकली निकले. प्रमोटर के साथ जिस जगह पर फ्लैट लिया जाना था, उसका भी कोई अस्तित्व नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है