Also Read: ‘मिसिंग ममता’, भय पेयेचे ममता’ के बाद बंगाल भाजपा ने शुरू किया ‘ममताडाहाफेल’ अभियान
प्रसिद्ध संतूर वादक व संगीत अकादमी पुरस्कार के विजेता पंडित तरुण भट्टाचार्य ने अमेरिका के प्रसिद्ध मृदंग वादक रमेश श्रीनिवासन के शिष्य व बाल कलाकार कार्तिक अय्यर के साथ अपना नवीनतम ऑडियो एलबम ‘जनसम्मोहिनी’ लॉन्च किया. इस एलबम में संतूर व मृदंग का सुंदर संगत किया गया. यह शिव कल्याण राग पर आधारित है. राग संगीत द्वारा निकाला गया यह एल्बम डिजिटल प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है.
पंडित भट्टाचार्य ने एलबम के बारे में बताया कि इस एलबम में शिव कल्याण राग पर आधारित संगीत तैयार किया है, हालांकि हाल के दिनों में यह राग प्रचलन से बाहर हो गया, लेकिन मेरे गुरु भारत रत्न पंडित रविशंकर ने जब इस राग को सुना था, तो काफी प्रभावित हुए थे और इसे कर्नाटक नाम के साथ वापस लाया था. एक नोट को छोड़कर सभी नोट शुद्धा ‘राग’ में है. यह राग अलगाव, उदासीनता और भगवान में विश्वास को दर्शाता है. इस एलबम के माध्यम से पंडित रविशंकर की शतवार्षिकी (Centenary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी है.
Also Read: दिलीप ने तेलिनीपाड़ा मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की, कहा- भाजपा सांसदों पर बदले की भावना के तहत हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि एलबम की रिकार्डिंग पहले ही हो गयी थी, लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण एडिटिंग नहीं हो पा रही थी और लॉन्च नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अंतत: उनलोगों ने ऑनलाइन ही सभी प्रक्रिया पूरा की और डिजिटल प्लेटफार्म पर एलबम लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि इसके पहले लंदन में वह ऑनलाइन म्यूजिक तैयार कर चुके हैं. इसमें सभी कलाकार अलग-अलग वाद्य यंत्रों की निर्धारित स्पीड और पिच पर रिकार्डिंग करते हैं और बाद में उन्हें एक जगह स्टूडियों में मिक्सिंग किया जाता है और उसे एलबम का रूप दिया जाता है.