पुराने नोटों के बदले लाखों पाने के लोभ में गंवा बैठा “12 हजार

उत्तरपाड़ा के शांति नगर निवासी संजीव मलिक सोशल मीडिया पर पुराने नोटों को बदलने के झांसे में आकर 12,000 की ठगी का शिकार हो गया

By SUBODH KUMAR SINGH | June 30, 2025 12:41 AM
feature

साइबर सेल में शिकायत दर्ज, जांच में जुटी

प्रतिनिधि, हुगली.

उत्तरपाड़ा के शांति नगर निवासी संजीव मलिक सोशल मीडिया पर पुराने नोटों को बदलने के झांसे में आकर 12,000 की ठगी का शिकार हो गया. संजीव ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें पुराने पांच और 10 रुपये के नोटों को बदलने का दावा किया गया था. उसने विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद ठगों ने अपना खेल शुरू कर दिया. उसे बताया गया कि उसको पुराने नोटों के बदले 45 लाख मिलेंगे. ठगों ने नकद पैसों के बंडलों की तस्वीरें और वीडियो भेजकर संजीव को विश्वास दिलाया कि उसके लिए पैसे पैक किये जा रहे हैं. इसके बाद प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी जैसे विभिन्न बहानों से उससे करीब 12,000 ठग लिये गये. संजीव ने बताया : मेरे पास कुछ पुराने नोट थे. फेसबुक पर विज्ञापन देखकर मैंने संपर्क किया. उन्होंने कहा कि मुझे 45 लाख मिलेंगे. पैसे के बंडलों का वीडियो भेजा गया और बताया गया कि मेरे लिए पैकिंग हो रही है. आधार कार्ड, फोटो और घर का पता भी लिया गया. कहा गया कि घर पर कैश डिलीवरी होगी. फिर एक-एक करके प्रोसेसिंग चार्ज, जीएसटी के नाम पर पैसे मांगे गये. जब ठग बार-बार और पैसे मांगने लगे, तो संजीव को शक हुआ और उसने पैसे भेजना बंद कर दिया. उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने उत्तरपाड़ा थाने के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version