आयरलैंड में गुम हुआ क्रेडिट कार्ड, जांच के लिए हाइकोर्ट पहुंचा युवक

युवक ने बताया है कि आयरलैंड के डबलिन में उसका वॉलेट चोरी हो गया था, जिसमें तीन क्रेडिट कार्ड थे.

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 12:11 AM
feature

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में महानगर के रहने वाले युवक ने याचिका दायर कर कहा है कि आयरलैंड के डबलिन में उसका क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया था, लेकिन उसके क्रेडिट कार्ड के बारे में बैंक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही. इसलिए युवक ने हाइकोर्ट से हस्तक्षेप का आवेदन किया है. युवक ने बताया है कि आयरलैंड के डबलिन में उसका वॉलेट चोरी हो गया था, जिसमें तीन क्रेडिट कार्ड थे. युवक ने कहा है कि इसकी वजह से उसको 2,000 यूरो का नुकसान हुआ. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने घटना में कार्ड से लेनदेन सहित सुरक्षा के संबंध में बैंक से हलफनामा तलब किया है. अदालत ने कहा कि चूंकि इस मामले की जांच विदेशी पुलिस कर रही है, इसलिए सवाल यह है कि उसे इस मामले में कैसे शामिल किया जा सकता है या नहीं. मामले की अगली सुनवाई जून में होगी. गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में तिलक शंकर मजूमदार नाम का युवक डबलिन घूमने गया था, जहां 20 अक्टूबर को उसका पर्स खो गया था. इसमें अन्य वस्तुओं के अलावा एक सरकारी बैंक तथा दो निजी बैंकों के क्रेडिट कार्ड भी शामिल थे. याचिकाकर्ता का दावा है कि क्रेडिट कार्ड खो जाने के बाद उसने डबलिन पुलिस से संपर्क किया था. इसके अलावा, 24 घंटे के भीतर निजी बैंक में शिकायत भी दर्ज करायी थी. निजी बैंक ने उस समय तो शिकायत स्वीकार कर ली थी, लेकिन बाद में कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इसके खिलाफ युवक ने हाइकोर्ट का रूख किया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version