नदिया में दुकान के अंदर से प्रेमी-प्रेमिका का फंदे से लटका शव बरामद

प्रेमी-प्रेमिका का फंदे से लटका शव बरामद

By SANDIP TIWARI | May 28, 2025 10:13 PM
feature

पुलिस कर रही घरवालों से पूछताछ कल्याणी. रिश्ते को लेकर घर में क्लेश था. इसे लेकर हमेशा अशांति रहती थी. इसी बीच प्रेमी-प्रेमिका का फंदे से लटका शव बरामद हुआ. इससे नदिया जिले के होगलबरिया थाना क्षेत्र के पीरतला इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों के नाम मोहितोष हाल्दार (38) और उन्नति हाल्दार (37) है. दोनों करीमपुर थाना इलाके के लक्षीपाड़ा में रहते थे. उनके शव पीरतला इलाके में एक दुकान से बरामद हुए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बुधवार सुबह-सुबह दोनों के शव सबसे पहले इलाके के लोगों ने देखा. खबर तुरंत इलाके में फैल गयी. दोनों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने आनन-फानन में शवों को बरामद कर करीमपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. करीमपुर थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर अस्पताल भेजा है. दूसरी ओर होगलबरिया थाने की पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोहितोष और उन्नति के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था. वे एक ही मोहल्ले में रहते थे. उनके घरवालों को उनके रिश्ते के बारे में पता था. लेकिन वे इसे स्वीकार नहीं करना चाहते थे. इसे लेकर अक्सर अशांति की खबरें आती रहती थीं. इसलिए पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कोई और वजह.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version