माध्यमिक : रिव्यू के बाद मेधा सूची में नौ और हुए शामिल

माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा (रिव्यू) के नतीजे बुधवार को घोषित किये गये. नतीजे प्रकाशित होते ही मेरिट सूची में बड़ा बदलाव आ गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 19, 2025 2:17 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

रैंक परिवर्तनों में मालदा के श्रीजन प्रमाणिक और बांकुड़ा के सौप्तिक मुखर्जी शामिल हैं. दोनों 8वें से 7वें स्थान पर आ गये हैं. इसके अलावा देबजीत लाहा, अंतरिप मैती, चयन रॉय, सम्यक दास, रूपम दीक्षित, अनन्या मजूमदार, प्रज्ञान देबनाथ, सयांदीप घोष, सोहम करण और प्रेरणा बैद्य जैसे विद्यार्थियों के अंकों में संशोधन किया गया है और अब उन्हें रैंक 8 से 10 के लिए अपडेट की गयी मेरिट सूची में शामिल किया गया है. पता चला है कि अंतरिप मैती के माध्यमिक के प्रारंभिक परिणाम में कुल 685 अंक थे. वह सिर्फ एक नंबर के कारण मेरिट सूची से बाहर हो गये थे.उन्हें भरोसा था, इसलिए उन्होंने समीक्षा के लिए आवेदन किया. रिव्यू रिजल्ट के बाद भौतिकी में उनके नंबर में 2 और बंगाली में एक अंक की वृद्धि हुई. भौतिकी में उनके नंबर 98 से बढ़कर 100 हो गये और बंगाली में 96 से 97 हो गये. नतीजतन, उसके कुल अंक 688 हो गये, जिससे वह मेरिट सूची में आठवें स्थान पर आ गये.

दूसरे स्थान पर पहुंचे सुप्रतीक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version