हल्दिया. फर्जी मतदाताओं को लेकर पूरे राज्य में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल के घाघरा स्थित बूथ संख्या 53 पर 2025 की मतदाता सूची में कई मृत मतदाताओं के नाम पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ की मौत पांच साल पहले हो चुकी है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि मृत मतदाताओं के नाम अभी तक मतदाता सूची में कैसे हैं. इस मुद्दे पर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गयी है. विपक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष इन सभी फर्जी मतदाताओं का फायदा उठाकर चुनाव जीतने की फिराक में है. वहीं, महिषादल के बीडीओ वरुणाशीष सरकार ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक सतत प्रक्रिया है. अगर कहीं कोई गलती है, तो उसे जल्द ही सुधार लिया जायेगा. विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि मतदाता सूची बनाने का काम चुनाव आयोग करती है. सत्ता पक्षा के हाथ में कुछ भी नहीं है. मृत मतदाताओं का नाम जल्द हटा दिया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें