कोलकाता. विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने गहने चोरी करने के आरोप में नौकरानी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अंजलि काईपुत्र है. अंजलि को बारासात थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी के सोने के गहने बरामद किये गये हैं. पीड़ित का नाम सैयद सजिया अहमद है. वह नारायणपुर के निवासी हैं. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उनका कहना है कि वह गांव घूमने गये थे. वापस लौटे, तो देखा कि उनके घर में रखे लाखों रुपये के सोने के गहने गायब हैं. उन्होंने मामले की जानकारी लेने के लिए घर में काम करने वाली नौकरानी से बात करना चाहा, तो उसने मिलने से इनकार करते हुए अपना फोन बंद कर लिया. फिर इमरजेंसी इलाज के बहाने भाग निकली. घटना को देखते हुए पीड़ित ने लिखित शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर गहने बरामद किये गये.
संबंधित खबर
और खबरें