बैरकपुर. बरानगर थाने की पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट की मदद से चोरी के आरोप में एक नौकरानी को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के गहने भी बरामद कर लिये. जानकारी के मुताबिक, बरानगर के एमएनके रोड की परिमिता मंडल ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके सोने के गहने अगस्त 2024 से गायब थे. इस महीने उसने अपनी नौकरानी व डानकुनी निवासी दीपा दास की एक फेसबुक पोस्ट देखी. उस पोस्ट में दीपा ने एक ऐसा ही हार पहने हुए तस्वीर खिंचवाई थी, जो परिमिता के खोए हुए हार जैसा दिख रहा था.परिमिता मंडल ने तुरंत बरानगर थाने में शिकायत दर्ज करा?, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच अधिकारी ने आरोपी नौकरानी दीपा दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की. गहन पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से दो सोने की चेन (एक पेंडेंट के साथ) और एक जोड़ी बालियां बरामद की हैं.
संबंधित खबर
और खबरें