सीवान में दबोचा गया सर्वेपार्क छिनतई का मुख्य आरोपी

इस मामले में दो अन्य आरोपी इरशाद अफरीदी उर्फ चट्टू और अब्दुल इनाम उर्फ कल्लुआ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.

By GANESH MAHTO | June 7, 2025 12:27 AM
an image

दो आरोपी पहले ही किये जा चुके हैं गिरफ्तार कोलकाता/सीवान. कोलकाता के सर्वेपार्क इलाके में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और बाइक चालक मोहम्मद अरबाज को बिहार के सीवान जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी इरशाद अफरीदी उर्फ चट्टू और अब्दुल इनाम उर्फ कल्लुआ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. कोलकाता पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि मोहम्मद अरबाज, जो गिरोह का मास्टरमाइंड भी है, अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार के विभिन्न इलाकों में छिपा हुआ है. लूटे गये माल का बाकी हिस्सा भी उसी के पास है. इस सूचना के बाद कोलकाता के लालबाजार स्थित एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने सर्वेपार्क थाने की टीम के साथ बिहार के वैशाली जिले के गोरौल में छापेमारी की. वहां अरबाज की पत्नी, जो कोलकाता से उसके साथ थी, का पता चला. स्थानीय पुलिस की मदद से वैशाली के कथारा पुलिस स्टेशन के तहत एक रिश्तेदार के घर पर कड़ी निगरानी रखी गयी. गुरुवार को पुलिस को जानकारी मिली कि अरबाज का परिवार सीवान की ओर जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने उनका सीवान तक पीछा किया. अंततः सीवान के हसनपुरा थाना अंतर्गत महपुर फरीदपुर गांव में फरार अपराधी मोहम्मद अरबाज का पता लगाकर गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version