लिलुआ में युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार

लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी ब्रिज के पास त्रिकोणीय प्रेम के चलते सागर तिवारी (19) की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी मोनू शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 16, 2025 1:02 AM
an image

हावडा. लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी ब्रिज के पास त्रिकोणीय प्रेम के चलते सागर तिवारी (19) की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी मोनू शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के दिन मोनू के साथ उसका कौन-कौन साथी वहां मौजूद था, इसका भी पता नहीं चल सका है. वहीं, दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर किया है. परिजनों का कहना है कि तीन दिन बीत गये, लेकिन मोनू अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को लिलुआ के जगदीशपुर इलाके के रहने वाले सागर तिवारी की बामनगाछी ब्रिज के पास हत्या कर दी गयी थी. उसे बचाने की कोशिश में उसके दो साथी सिद्धार्थ राय और चिंटू दास घायल हो गये थे. इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सागर की प्रेमिका को थाने में बुलाकर लगातार पूछताछ की है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी मोनू का डेढ़ साल पहले नौवीं कक्षा की इस छात्रा के साथ प्रेम संबंध था. पिछले कुछ महीनों से सागर के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया और इसी को लेकर मोनू और सागर में विवाद चल रहा था. प्रेमिका के कहने पर ही सागर बामनगाछी ब्रिज के पास गया था. वहां मोनू अपने साथियों को लेकर पहुंचा था. दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच सागर के सिर पर बांस से हमला कर दिया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद अगले दिन उसकी मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. उसे गिरफ्तार करने के बाद ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version