मालदा : तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मालदा जिले में एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने उनके माथे पर गोली मारी.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 18, 2025 12:38 AM
an image

कोलकाता. मालदा जिले में एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने उनके माथे पर गोली मारी. जानकारी के मुताबिक, मृतक अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. मालदा के इस्लामपुर में यह घटना हुई. मृतक का नाम सद्दाम हुसैन बताया गया है. सद्दाम व उसकी प्रेमिका दोनों ही विवाहित हैं. वह अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने हरिश्चंद्रपुर के रंगाईपुर गांव में आया करता था. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे रिश्तों में खटास या कोई राजनीतिक कारण है, इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि मालदा में कहां से इतनी बड़ी संख्या में बंदूक घुस रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. आनेवाले दिनों में यह भयावह रूप ले सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version