Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लेकर आई है बड़ी खुशखबरी. राज्य सरकार ने बुधवार को कृषक बंधु योजना के तहत किसानों के खातों में पैसा भेज दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ‘ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज से अपने कृषक बंधु (नतून) योजना के तहत नामांकित लगभग 1.05 करोड़ किसानों (बरगादारों सहित) के बैंक खातों में सीधे 2900 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं. यह खरीफ सीजन 2024 के लिए वित्तीय सहायता की पहली किस्त है, और इसी साल के अंत में रवि सीजन के लिए दूसरी किस्त दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें