राज्य से जूट उद्योग को खत्म करना चाहती हैं ममता बनर्जी : अर्जुन सिंह

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजा नेता अर्जुन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य से जूट उद्योग को खत्म कर देना चाहती हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:26 AM
an image

बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजा नेता अर्जुन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य से जूट उद्योग को खत्म कर देना चाहती हैं. मृत जूट मिल मजदूर के घर जाने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा. गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर थाना अंतर्गत हाजीनगर स्थित हुकुम चंद जूट मिल में काम करने के दौरान गत सोमवार को मीठू साव नामक मजदूर की मौत हो गयी थी.

मृत श्रमिक के घरवालों से मिले अर्जुन सिंह, मुआवजे की मांग की

अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को हाजीनगर में मृतक के घर जाकर उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने मृत श्रमिक के परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. मृत श्रमिक के घर से निकलने के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल से जूट उद्योग को खत्म करना चाहती हैं. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि मिल प्रशासन ने मृतक के परिवार को सिर्फ दस हजार रुपये ही दिये हैं. अर्जुन सिंह के अनुसार, मिल प्रबंधक और अधिकारियों को मुआवजे के रूप में कम से कम दस लाख रुपये का भुगतान करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वह मिल अधिकारियों से बात करके उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.

मृतक श्रमिक के घर पर अर्जुन सिंह के साथ बैरकपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह, बीजपुर मंडल-4 के अध्यक्ष अमित चौबे, श्रमिक नेता धीरज झा, हालीशहर के पूर्व उप महापौर राजा दत्ता, संतोष रॉय, राजू दास व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version