उत्तर कोलकाता के काशीपुर थाना क्षेत्र की घटना
कोलकाता. बीमार मां का इलाज करने से इनकार करने पर नर्सिंग होम के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार को उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम पापाई नस्कर है. वह काशीपुर के सच्चाशी पाड़ा रोड का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात उसकी मां घर पर बीमार पड़ गयी थी. वह रक्तचाप और मधुमेह की समस्या से ग्रसित हैं. उनका बेटा उन्हें काशीपुर के एक नर्सिंग होम में ले गया. प्रारंभिक उपचार के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने महिला को वहां भर्ती करने से मना कर दिया. उन्होंने किसी अन्य सरकारी या निजी अस्पताल में ले जाने को कहा. उस समय महिला की शारीरिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी, इसलिए उनके बेटे ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से उन्हें भर्ती करने और उपचार करने का अनुरोध किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो आरोपी युवक ने नर्सिंग होम के स्टाफ से मारपीट शुरू कर दी. नर्सिंग होम के अधिकारियों का आरोप है कि युवक ने उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस मामले की सूचना काशीपुर थाने को दी गयी. पुलिस पहुंची और युवक को थाने ले गयी. इसके बाद पुलिस ने नर्सिंग होम प्राधिकारियों की शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है