बंदूक पकड़ी तस्वीरें शेयर करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर बंदूक पकड़े हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार रात मुर्शिदाबाद के डोमकल के मुरारीपुर तालतलापाड़ा इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने गिरफ्तार युवक का नाम राजीबुल शेख बताया है.

By BIJAY KUMAR | July 13, 2025 11:01 PM
an image

कोलकाता.

सोशल मीडिया पर बंदूक पकड़े हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार रात मुर्शिदाबाद के डोमकल के मुरारीपुर तालतलापाड़ा इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने गिरफ्तार युवक का नाम राजीबुल शेख बताया है. पता चला है कि 32 वर्षीय उक्त युवक दोस्तों के एक वाट्सएप ग्रुप में है, जहां उसने अलग-अलग पोज में बंदूक पकड़े हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वह अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी कई तस्वीरें पोस्ट किया था. नतीजतन, ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं. मामला डोमकल थाना पुलिस की नजर में आया. मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद से ही पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है, इसलिए तुरंत कार्रवाई हुई. पुलिस शनिवार रात मुरारीपुर तालतलापाड़ा इलाके में युवक के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version